उत्तराखंड: अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रामनगर के पास एक बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2018, 12:12 PM IST
google-preferred

अल्‍मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ जिले के टोटम के पास एक बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गये हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि बस मेें कुल 24 यात्री सवार थे। यह बस अल्मोड़ा के देघाट से नैनीताल के रामनगर जा रही थी। टोटम के पास बस दुर्घटना का शिकार हो गई और खाई में जा गिरी। जहां यह बस खाई में गिरी है वह स्थल रामनगर से 60 किलोमीटर दूर है।

दुर्घटना में मारे गये व्यक्तिों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दुर्घटना सुबह तकरीबन पौने नौ बजे हुई।

No related posts found.