यूपी पुलिस की परीक्षा में भी सेंधमारी, पेपर लीक पर एसटीएफ का बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

यूपी STF ने पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2024, 6:18 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) से पहले यूपी STF ने पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, STF ने अभियुक्तों को शुक्रवार को थाना नवाबाद, जनपद झांसी से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान मोनू कुमार और रजनीश रंजन के रूप में हुई हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक स्कॉर्पियो, एक फॉर्च्यूनर, 3 मोबाइल फोन, 10 एडमिट कार्ड की कॉपी बरामद की है।  

यह भी पढ़ेंः यूपी एसटीएफ ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 4 टाइम बम के साथ एक गिरफ्तार, नेपाल से जुड़े तार 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1- मोनू कुमार, निवासी ग्राम गढ़ी रामकौर, थाना कांधला, जनपद शामली
2- रजनीश रंजन निवासी अमोर मोड, जनपद नालंदा, बिहार  

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना नवाबाद, जनपद झांसी पर धारा 420/467/468/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश को कानून और व्यवस्था का अतिरिक्त चार्ज 

बता दें कि 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होनी है। परीक्षा में गड़बड़ी करते हुए पकड़े जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाएगा। 

Published : 
  • 16 February 2024, 6:18 PM IST