Crime In UP: मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरडाड के टोला भेडियापार में स्थित मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरी हुई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2020, 10:24 AM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरडाड के टोला भेडियापार  में स्थित मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने नकदी समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी सुबह हुई। इस बावत पीड़ित ने मुकामी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है ।

जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के निवासी रविकांत त्रिपाठी सड़क पर स्थित अपने मकान में मेडिकल स्टोर चलाते हैं , साथ ही उक्त दुकान में फोटो कॉपी व आधार से पैसा निकालने का काम भी करते हैं । रोज की तरह सोमवार की शाम को वह दुकान बंद कर घर चले गए।

सुबह लगभग पांच बजे कुछ लोगों ने दुकान का दरवाजा खुला देखकर घटना की जानकारी दी। पीड़ित के अनुसार चोरों ने प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, बायोमेट्रिक मशीन, स्टैंड पंखा समेत दुकान में रखा दस हजार नकद समेत लगभग चालीस हजार का सामान चोरी कर लिया ।

Published : 
  • 20 May 2020, 10:24 AM IST