नई दिल्लीः असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission, APSC) और त्रिपुरा रूरल लिवलीहुड मिशन ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वो यहां जानें सारी जानकारी..
असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission, APSC)
पद का नाम- असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर
पदों की संख्या- 567
अंतिम तिथि- 6 मई से शुरू हो चुकी है और 16 जून तक
आयु- 21 वर्ष से अधिक और 38 वर्ष
वेबसाइट- apsc.nic.in
त्रिपुरा रूरल लिवलीहुड मिशन (Trlm)
पद का नाम- मआईएस असिस्टेंट, अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, स्टेट मिशन मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर और अन्य
पदों की संख्या-
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- 156 +104 पोस्ट
जूनियर इंजीनियर सिविल- 307 पोस्ट
अंतिम तिथि- 31 मई 2020
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार भारतीय और विदेशी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना चाहिए।इसके अलावा इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के एसोसिएट मेंबरशिप एग्जाम का पार्ट ए और बी पास किया हो।
वेबसाइट-trlm.tripura.gov.in

