उत्तराखंड में बंपर निवेश, लंदन में CM धामी ने किया 12,500 करोड़ रुपये के निवेश का करार

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि उनके ब्रिटेन दौरे के दौरान कुल 12,500 करोड़ रुपये के निवेश का करार हुआ और इसे मिलाकर राज्य में अब तक करीब 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी


नयी दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि उनके ब्रिटेन दौरे के दौरान कुल 12,500 करोड़ रुपये के निवेश का करार हुआ और इसे मिलाकर राज्य में अब तक करीब 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं।

उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेश आकर्षित करने के मकसद से लंदन दौरा पूरा कर दिल्ली लौटने के बाद यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान राज्य को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी 12,500 करोड़ रू के प्रस्ताव हमें प्राप्त हुए हैं और इस बारे में करार भी हो गया है। बड़ी संख्या में और भी प्रस्ताव मिले हैं। लोगों ने पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्राकृतिक खेती समेत कई क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जताई है। कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के क्षेत्र में भी निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।’’

मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन दौरे के दौरान लंदन और बर्मिंघम में निवेश आकर्षित करने के लिए आयोजित किए गए रोड शो में हिस्सा लिया और निवेशकों से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि निवेश में रूचि दिखाने वालों में अप्रवासी उत्तराखंडी भी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले से ही निवेश कर चुके औद्योगिक समूहों ने भी अपने विस्तार में रुचि दिखाई है।

उन्होंने कहा कि आगामी चार अक्टूबर को दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और निवेशकों से चर्चा की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धामी ने कहा कि वह आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों का दौरा करेंगे और प्रदेश के लिए निवेश आकर्षित करने का प्रयास करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि उनकी सरकार को कितने करोड़ रुपये तक के निवेश प्रस्ताव हासिल होने की उम्मीद है, मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो हमने प्रयास आरंभ किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुल मिलाकर दो लाख करोड़ रू से ज्यादा का निवेश प्रस्ताव प्राप्त होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘12,500 करोड़ रू मिलाकर अभी तक 20,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव आ चुका है। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान करीब 7,500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आया था। इसके अलावा भी लोग अलग से मिल रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि ब्रिटने दौरे पर निवेशकों ने मुख्य रूप से पर्यटन के क्षेत्र में निवेश में रूचि दिखाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्कीइंग, राफ्टिंग, रोप-वे सहित रोमांचकारी पर्यटन में निवेशकों ने विशेष रुचि दिखाई। होटल उद्योग में भी बड़े समूहों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।’’

विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समन्वय और संतुलन के साथ विकास पर जोर देना उनकी सरकार की नीति रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर साल अत्यधिक वर्षा, बर्फबारी के कारण उत्तराखंड को आपदाओं का सामना करना पड़ता है। इन्हें ध्यान में रखते हुए हम विकास का एक मॉडल तैयार कर रहे हैं, विशेषकर अमृत काल के लिए। हमारा मॉडल पारिस्थितिकी विज्ञान और अर्थव्यवस्था में संतुलन का है ताकि लोगों के स्वास्थ्य व पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े। हिमालय सुरक्षित और संरक्षित रहना चाहिए।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी साल नवंबर महीने में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में राज्य में एक मंथन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ रहेंगे और इन सभी पहलुओं पर चिंतन किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जी20 के सफल आयोजन से विदेशों में देश में निवेश का सकारात्मक माहौल बना है और साथ ही श्रद्धा का भाव भी पैदा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन में रह रहे उत्तराखंड के अप्रवासियों की जमकर सराहना की कि और कहा कि वे अभी भी अपनी संस्कृति व जड़ों से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘लग ही नहीं रहा था कि इंग्लैंड में हूं। वहां छोटा उत्तराखंड बसा हुआ है।’’










संबंधित समाचार