Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद आलीशान घर को अवैध निर्माण के तहत बनाये जाने के आरोप में ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु हो गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आरोपी जावेद के घर चलेगा आज बुलडोजर (फाइल फोटो)
आरोपी जावेद के घर चलेगा आज बुलडोजर (फाइल फोटो)


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद आलीशान घर को अवैध निर्माण के तहत बनाये जाने के आरोप में ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरु हो गयी है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: उमेश पाल हत्या मामले में अतीक के एक और करीबी का मकान जमींदोज

इसके तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शनिवार को खुल्दाबाद के अटाला चौक इलाके में स्थित जावेद के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करने की औपचारिकयें पूरी कर रविवार को इस बावत की गयी तैयारियों को अंजाम देना शुरु कर दिया है। पीडीए की ओर से जावेद के दो मंजिला घर पर कल ही नोटिस चस्पा कर दिया गया था। जिसमें उसका मकान पीडीए की अनुमति के बिना बनाये जाने एवं अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए रविवार को दिन में 11 बजे तक खाली करने की मोहलत दी गयी है।  (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में बुलडोजर एक्शन पर मायावती का तीखा वार, बोली- समुदाय को निशाना बना कर विध्वंस करना अन्यायपूर्ण










संबंधित समाचार