बुलंदशहर: ट्रक-बस की जबरदस्त टक्कर में 6 यात्रियों की मौत, एक दर्जन घायल

कोतवाली देहात के ठण्डी पियाऊ के पास ताज डिपो आगरा की बस और एक ट्रक की टक्कर से बस ड्राइवर समेत छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गए। पूरी खबर….

Updated : 10 June 2018, 11:11 AM IST
google-preferred

बुलन्दशहर: कोतवाली देहात के ठण्डी पियाऊ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में से 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई। यह हादसा आगरा डिपो की एक बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत के कारण हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। 

घटना की सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस टीम ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में 4 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

इस हादसे में मारे गये लोगों मे बस ड्राइवर समेत छह यात्री शामिल है।

मृतकों के नाम

सुनीता देवी पत्नी मनोज थाना सिकंदरा(आगरा), आराधना पत्नी संतोष चौहन थाना सिकंदरा(आगरा), सियाराम त्यागी पुत्र प्रीतम त्यागी निवासी धौलपुर राजस्थान (बस चालक), सुनीता देवी पत्नी मोहन निवासी अलीगढ़, अंजलि पत्नी चेतन निवासी भोगीपुर (आगरा) अनिल पुत्र नामालूम निवासी (आगरा)
 

No related posts found.