खुशखबरी: यूपी में भी बनेगी कोवैक्सीन, बुलंदशहर की यह कंपनी हर माह बनायेगी 10 लाख डोज

डीएन ब्यूरो

कोविड-19 महमारी के बीच एक सुखद खबर यह है कि अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी कोरोना का टीका कोवैक्सीन का उत्पान शुरू होगा, जिससे देश में वैक्सीन की कमी को पूरा करने में बड़ी मदद मिलेगी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन बनायेगी बिबकोल
भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन बनायेगी बिबकोल


नई दिल्ली/लखनऊ: देश में कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन का कम उत्पादन भी चिंता का विषय बना हुआ है। देश में महज दो कंपनियों द्वारा ही सीमित मात्रा में वैक्सीन का निर्माण होने के कारण टीकाकरण अभियान अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रहा है, जिससे सरकार समेत आम जनता भी चिंता में है। इन सबके बीच सुखद खबर यह है कि अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना टीका कोवैक्सीन का निर्माण हो सकेगा, जिससे वैक्सीन की कमी को पूरा करने में बड़ी मदद मिल सकेगी।

यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित कंपनी बिबकोल द्वारा भी बनाया जायेगा। बिबकोल यानि ( भारत इम्यूनोलॉजिकल्स एंड बायोलॉजिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड बुलंदशह स्थित अपने प्लांट में हर माह कोवैक्सीन की 10 लाख डोज का निर्माण करेगी। इसके लिये कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक और बिबकोल के बीच एमओयू (समझौता) भी हस्ताक्षरित हो गया है।

यह भी पढ़ें | बुलंदशहरः इंस्पेक्टर की मौत व बवाल के बीच जागी सरकार..मौके पर भेजा भारी पुलिस बल

बुलंदशहर के चोला में स्थित बिबकोल कंपनी पोलियो वैक्सीन बनाती है। बुलंदशहर के डीएम रविन्द्र कुमार ने कोवैक्सीन बनाने के लिए अधिकृत बिबकोल का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीन निर्माण की तैयारियों का भी जायजा लिया। बिबकोल के जनरल मैनेजर संदीप कुमार लाल ने भी कहा कि यहां हर माह एक मिलियन कोवैक्सीन डोज का उत्पादन होगा और उत्पादन का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

बिबकोल के सहायक महाप्रबंधक सुनील शर्मा का कहना है कि कंपनी में टेक्नोलॉजी, इक्विपमेंट्स, रॉ मैटेरियल आदि को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है, जल्द ही कोविड-19 वेक्सीन का निर्माण चोला स्थित बिबकोल से होगा।

यह भी पढ़ें | बुलंदशहर में मौत के बाद शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के एटा स्थित घर पर पसरा मातम

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसके लिये बिबकोल को  30 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।  बता दें कि बिबकोल एक पब्लिक सेक्टर यूनिट है जिसकी स्थापना 1989 में की गई थी।










संबंधित समाचार