Site icon Hindi Dynamite News

BSSC Jobs: बिहार में Field Assistant के पदों पर ढेरों जॉब, जल्दी करें आवेदन

कृषि विषय में डिप्लोमाधारी उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BSSC Jobs: बिहार में Field Assistant के पदों पर ढेरों जॉब, जल्दी करें आवेदन

पटना: बिहार में कृषि विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि निदेशालय के अंतर्गत फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bssc.bihar.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 201 पदों पर भर्ती की जायेगी।

आवेदन तिथि
इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल से 23 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता 
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से आईएससी (कृषि) या कृषि में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस योग्यता के समकक्ष किसी भी अन्य डिग्री या प्रमाणपत्र को मान्यता नहीं दी जाएगी। 

आयु सीमा
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। वहीं सामान्य श्रेणी की महिलाओं तथा बीसी/ओबीसी (पुरुष व महिला) के लिए यह सीमा 40 वर्ष, जबकि एससी/एसटी वर्ग (पुरुष व महिला) के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

वर्गवार क्वालिफाइंग मार्क्स  
इस भर्ती परीक्षा में चयन के लिए वर्गवार न्यूनतम अर्हतांक तय किए गए हैं। अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला वर्ग के लिए 32 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी न्यूनतम अर्हतांक 32 प्रतिशत ही रहेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी श्रेणी में न्यूनतम अर्हतांक 32 प्रतिशत से कम नहीं होगा।

Exit mobile version