BSF ने निकाली 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पद के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पद के लिए भर्ती निकाली है। गृह मंत्रालय ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए निकाली गई है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के अप्लाई करना चाहते हैं वो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते है।
बीएसएफ ने इस पद के लिए 1763 भर्ती निकाली है। इसमें टेलर के 38, कारपेंटर के 13, कुक के 561, बार्बर के 146, वेटर के 9 समेत पेंटर और कॉबलर शामिल हैं। चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 21700-69100/- (Level-3) रुपये होगा।


शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मैट्रिकुलेशन पास होना चाहिए। इसी के साथ संबंधित ट्रेड में 2 सालों का अनुभव या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल इंस्टीट्यूट से एक साल के सर्टीफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में एक साल का अनुभव होना चाहिए।


आयु सीमा
इस पद के लिए 18 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छुट भी दी जा सकती है। उम्र सीमा अगस्त 2019 के आधार पर तय की जाएगी।


फीस और आखिरी तारीख
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कोई फिस नहीं देनी होगी। नोटीफिकेशन जारी होने के एक महीने के बाद यानि 4 मार्च 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।


चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पीईटी, पीएसटी और ट्रेड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

 










संबंधित समाचार