महाराष्ट्र के पालघर में लाखों रुपये की ब्राउन शुगर जब्त , एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति के पास से 1.8 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2023, 1:26 PM IST
google-preferred

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति के पास से 1.8 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार शाम जिले के नालासोपारा इलाके के हनुमान नगर में जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बदख ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी को मादक पदार्थ कहां से मिला और उसने यह किसे बेचने की योजना बनाई थी।

No related posts found.