ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को इन शर्तों के साथ मिली बेल, कोर्ट ने खारिज की शोविक की जमानत अर्जी
ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तारी की गयी रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सर्शत जमानत दे दी है। रिया के भाई शोविक की जमानत याचिका खारिज हो गई है। जानिये इस केस का ताजा अपडेट..
मुंबई: ड्रग्स केस में गिरफ्तार की गयी रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज सर्शत जमानत दे दी है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने रिया के भाई शोविक को फिर बड़ा झटका देते हुए उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। रिया को एक लाख के निजी मुचलके पर कोर्ट से जमानत मिली है।
रिया को जमानत देने के साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने कई शर्ते भी रखीं है, जिनका रिया को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें |
Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती को नहीं मिली जमानत, शौविक समेत सभी 6 आरोपी रहेंगे जेल में
बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज इस केस पर सुनवाई करते हुए शौविक से साथ ही ड्रग पेडलर बासित परिहार की जमानत को भी नामंजूर कर दिया है। 29 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा था।
हाईकोर्ट ने रिया को जमानत देते हुए कई शर्ते भी रखी हैं। रिया को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। इसके अलावा रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी। जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा उन्हें हाजिर होना होगा।
गौरतलब है कि NDPS की स्पेशल कोर्ट ने 11 सितंबर को रिया उनके भाई शौविक समेत पांचों आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज किया था। इसके बाद सभी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद फिरोख्त करने का आरोप है।
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रही एनसीबी ने रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था।