ठाणे में लिफ्ट गिरने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शव बिहार भेजे गए

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में ठाणे शहर के घोड़बंदर रोड इलाके में एक निर्माणाधीन 42 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत के एक दिन बाद उनके कई सहकर्मी सोमवार को उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए गृह राज्य बिहार ले गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ठाणे में लिफ्ट गिरने की घटना
ठाणे में लिफ्ट गिरने की घटना


ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे शहर के घोड़बंदर रोड इलाके में एक निर्माणाधीन 42 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत के एक दिन बाद उनके कई सहकर्मी सोमवार को उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए गृह राज्य बिहार ले गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुंबई के अंधेरी में एक अन्य स्थल पर काम करने वाले रमन कुमार दास ने ठाणे सिविल अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘जिन सात लोगों की मौत हुई, वे ढांचे को पानी की सीलन से बचाने के लिए किये जा रहे कार्य में लगे हुए थे।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों के दोस्त अस्पताल में मौजूद रहे।

शवों को अंतिम संस्कार के लिए बाद में बिहार में उनके गांव ले जाया गया।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की ठाणे इकाई के प्रमुख संजय वाघुले और शिवसेना (यूबीटी) नेता केदार दिघे ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

 










संबंधित समाचार