Boat Capsized In Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 2 लोग लापता

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को 9 लोगों से भरी एक नाव के झेलम नदी में पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर में नाव पलटने से बड़ा हादसा
जम्मू-कश्मीर में नाव पलटने से बड़ा हादसा


जम्मू-कश्मीर: एक दुखद घटना जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सामने आई है। पुलवामा में बुधवार की रात 9 लोगों को लेकर जा रही एक नाव झेलम नदी में पलट गई। इस घटना के बाद 7 लोगों का बचा लिया गया। जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हतिवारा इलाके में नौ गैर स्थानीय लोगों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से सात लोगों को बचा लिया गया है। लापता दो लोगों की तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीमें, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। 

हादसे को लेकर पम्पोर के तहसीलदार आसिफ अली ने कि “9 लोग नदी पार कर रहे थे, वे नदी के दूसरी ओर कुछ काम कर रहे थे। दुर्भाग्य से, नाव पलट गई और 2 लोग लापता हो गए हैं। दोनों लोग यूपी के निवासी हैं। 

इस हादसे के बाद SDRF, पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री फोर्सेज रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।










संबंधित समाचार