बीएमसी कोविड केंद्र मामलाः ईडी ने आठ स्थानों पर मारे छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बृहन्मुंबई नगर निगम(बीएमसी) द्वारा स्थापित कोविड-19 उपचार केंद्र से जुड़े कथित धन शोधन मामले में आठ जगहों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2023, 9:56 PM IST
google-preferred

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बृहन्मुंबई नगर निगम(बीएमसी) द्वारा स्थापित कोविड-19 उपचार केंद्र से जुड़े कथित धन शोधन मामले में आठ जगहों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन केंद्रों से जुड़े ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं के दफ्तरों तथा निवासों पर छापेमारी की गई।

साथ ही अधिकारी ने कहा कि विले पार्ले स्थित एक रियल एस्टेट डेवलपर जिसके पास एक केंद्र का जिम्मा था, के दफ्तर और अन्य संपत्तियों पर भी छापे मारे गए।

इससे पहले ईडी ने शिवसेना(यूबीटी) के नेता संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर, आदित्य ठाकरे के करीबी पार्टी पदाधिकारी सूरज चव्हाण और आईएएस अधिकारी संजीव जयसवाल की संपत्ति समेत 15 संपत्तियों पर तलाशी अभियान चलाया था।

ईडी के अधिकारियों ने बीएमसी के भायखला में स्थित केंद्रीय खरीद विभाग का भी निरीक्षण किया।

पिछले सप्ताह जयसवाल का बयान दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज और महामारी के दौरान बीएमसी द्वारा जारी विभिन्न निविदाओं के खिलाफ मामले की जांच करते हुए, ईडी ने बीएमसी आयुक्त को पत्र लिखा था और निविदा प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी थी।

उन्होंने बताया कि ईडी ने कोविड ​​उपचार केंद्रों को चलाने से संबंधित कुल खर्च, प्रत्येक खर्च की मद के अंतर्गत आवंटित निविदाओं की कुल संख्या और हर आपूर्तिकर्ता को किए गए भुगतान के बारे में जानकारी मांगी थी।

 

Published : 

No related posts found.