महराजगंज: रक्त दान शिविर का आयोजन कर लोगों को बताया महादान का महत्व

राष्ट्रीय सेवा योजना और जिला ब्लड बैंक महराजगंज के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन में किया गया। पढिये पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2020, 6:48 PM IST
google-preferred

फरेन्दा (महराजगंज): लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज में सिद्धार्थ विश्विद्यालय के कुलपति के आह्वान पर बुधवार को यहां एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर वहां उपस्थित लोगों को रक्त दान के रूप में महादान का महत्व भी समझाया गया।

फरेन्दा में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन जिला ब्लड बैंक में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना और जिला ब्लड बैंक महराजगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की। 

इस मौके पर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में फरेंदा विधानसभा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे।

Published : 

No related posts found.