MCD चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पढ़िए 10 बड़ी बातें..

दिल्ली नगर निगम के चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को संकल्प-पत्र जारी कर दिया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि जीत के बाद भाजपा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्ड जारी करेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2017, 3:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने दिल्ली वालों के लिए कई लोकलुभावन वादे भी किए हैं। इसमें सबसे बड़ा वादा यह किया गया है कि अगर बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी करती है तो सिर्फ 10 रुपये में गरीबों को खाने की थाली उपलब्ध कराई जाएगी।

भाजपा का मानना है कि दिल्ली के लोगों की समस्याओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संकल्प पत्र बनाया गया है।

संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें
1. भाजपा दिल्ली नगर निगम के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्ड जारी करेगी
2. पार्षद एवं निगम के पदाधिकारी हर महीने RWA के साथ मीटिंग करेंगे एवं उनकी समस्याएं समझेंगे और सुलझाएंगे
3. दिल्ली को ढलाव मुक्त बनाने के लिए घर- घर जाकर कचरा इकठ्ठा किया जायेगा
4. ड्रेनेज सिस्टम का नवीनीकरण करके, जल भराव की समस्या को सुलझाया जाएगा
5. सभी बाज़ारों की नाईट क्लीनिंग होगी एवं नए शौचालय बनायेंगे

6.  सिर्फ 10 रुपये में गरीबों को खाने की थाली उपलब्ध कराई जाएगी
7. नए छठ घाटों का निर्माण करेंगे एवं उनकी साफ़ सफाई की विशेष व्यवस्था की जायेगी
8. प्रत्येक स्कूल में वाटर प्यूरिफायर एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
9. भाजपा नगर निगम के सभी अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा
10. महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए उनका प्रशिक्षण व वित्तीय साहयता सुनिश्चित किया जायेगा

गौरतलब है कि दिल्ली के नगर निगम को तीन भागों में बांटा गया है जिसका चुनाव आगामी 23 अप्रैल को होना है और नतीजे 26 को आएंगे। विगत 10 वर्षों से दिल्ली के निगम पर भाजपा का कब्जा है जिसे वह इस बार भी बरकरार रखना चाहेगी।  

No related posts found.