भाजपा अध्यक्ष ने दिल्ली के रविदास मंदिर में भाजपा के ‘स्वच्छ तीर्थ’ अभियान में हिस्सा लिया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने रविवार को मध्य दिल्ली के करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर में पार्टी की ओर से आयोजित ‘स्वच्छ तीर्थ’ अभियान में हिस्सा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 January 2024, 6:17 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने रविवार को मध्य दिल्ली के करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर में पार्टी की ओर से आयोजित ‘स्वच्छ तीर्थ’ अभियान में हिस्सा लिया।

नड्डा ने कहा कि भाजपा ने मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी (अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा तक) तक पूरे देश में मंदिरों की साफ-सफाई का अभियान चलाने का फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के रविदास मंदिर में अभियान की शुरुआत करने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भाजपा ने मकर संक्रांति तक देशभर में कई मंदिरों और पवित्र परिसरों में सफाई अभियान चलाने का फैसला किया है और हम (पार्टी नेता और कार्यकर्ता) इसमें श्रमदान करेंगे।’’

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर स्वच्छ तीर्थ अभियान में शामिल हुआ और नयी दिल्ली स्थित करोल बाग के ऐतिहासिक रविदास मंदिर में श्रमदान किया।’’

नड्डा ने कहा, ‘‘इस पावन स्थल पर आकर गुरु रविदास जी के समाज कल्याण को समर्पित प्रेरक जीवन और संदेशों को आत्मार्पित करने का सौभाग्य प्राप्त कर धन्य अनुभूत कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान के अंतर्गत हम सभी 14 से 22 जनवरी तक विभिन्न मंदिरों में श्रमदान कर रहे हैं, भजन-कीर्तन में शामिल हो रहे हैं और 22 जनवरी को अपने घरों में ‘श्रीराम ज्योति’ प्रज्जवलित कर प्रभु श्रीराम की अराधना में संलग्न होंगे।’’

Published : 
  • 14 January 2024, 6:17 PM IST

Related News

No related posts found.