Uttar Pradesh: जेल भेजे गए भाजपा एमएलसी के भाई को अस्पताल में विशेष सुविधा मिलने का दावा, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस के जेल विभाग ने सोमवार को उन दावों की जांच के आदेश दिए, जिनमें कहा गया है कि धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार एक सरकारी अधिकारी जेल के बजाय अस्पताल में रह रहा है और वहां उसे कई सुविधाएं दी जा रही हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 18 April 2023, 7:53 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस के जेल विभाग ने सोमवार को उन दावों की जांच के आदेश दिए, जिनमें कहा गया है कि धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार एक सरकारी अधिकारी जेल के बजाय अस्पताल में रह रहा है और वहां उसे कई सुविधाएं दी जा रही हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आरोपी कैलाश भाटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) नरेंद्र सिंह भाटी का भाई है।

कैलाश भाटी पहले ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) में महाप्रबंधक के पद पर था और पिछले साल कानपुर में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वह ड्यूटी पर नहीं लौटा था।

वह ग्रेटर नोएडा में करोड़ों रुपये की जमीन की धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी है।

Published : 
  • 18 April 2023, 7:53 AM IST

Related News

No related posts found.