Site icon Hindi Dynamite News

युवा कांग्रेस नेता ने की ये बड़ी मांग, प्रदेश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
युवा कांग्रेस नेता ने की ये बड़ी मांग, प्रदेश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

लालकुआं : लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल ने बिंदुखत्ता राजस्व गांव के मामले में एक बार फिर प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  लालकुआं में आयोजित कार्यक्रम में दुर्गापाल ने कहा कि आठ साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि वह बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने का प्रयास करेगी, लेकिन भाजपा सरकार के आठ साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में निराशा फैल रही है।

खोखले वादे करने का  लगाया  आरोप 

उन्होंने सरकार पर विकास कार्यों को पूरी तरह ठप करने और खोखले वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "सरकार ने इन तीन सालों में सिर्फ नौकरियां छीनी हैं। गौला नदी पहले अक्टूबर में खुलती थी, लेकिन अब जनवरी में खुल रही है। खनन कार्य का निजीकरण कर दिया गया है और लोग वाहन फिटनेस के लिए भी पैसा नहीं जुटा पा रहे हैं। वाहन स्वामियों को मनचाहा किराया नहीं मिल रहा है।" दुर्गापाल ने कहा कि सरकार के पास कोई स्पष्ट घोषणापत्र नहीं है और लोग बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त हैं।

जनता सड़कों पर उतरकर इसका जवाब देगी

उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही जनता सड़कों पर उतरकर इसका जवाब देगी। उन्होंने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने के लिए समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि कांग्रेस हर लड़ाई में समिति के साथ है। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से इस मुद्दे पर जोरदार प्रयास करने की अपील की।

 

Exit mobile version