बिहार सरकार ने शिक्षकों की एक सप्ताह की छुट्टियां रद्द कीं, जानिये भाजपा के प्रदर्शन से जुड़ा मामला

बिहार सरकार ने सभी शिक्षकों की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए रद्द कर दी हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 July 2023, 12:46 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार सरकार ने सभी शिक्षकों की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए रद्द कर दी हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

शिक्षा विभाग ने इसके अलावा राज्य के जिलाधिकारियों से भी अनुरोध किया है कि वे शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करने के लिए बृहस्पतिवार को अपने संबंधित जिलों के सभी सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से 12 जुलाई को जारी पत्र में कहा गया है,‘‘13 जुलाई को सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए... 13 जुलाई को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ निलंबन सहित सख्त विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह के लिए सभी शिक्षण कर्मचारियों की छुट्टियां ‘रद्द’ करने को कहा है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘केवल आपात स्थितियों में, (छुट्टी की) अनुमति सीधे अतिरिक्त मुख्य सचिव से ही ली जा सकती है।’’

विभाग ने इन आदेशों के पीछे के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है।

बिहार में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि सरकार की नई शिक्षक भर्ती नीति के खिलाफ 13 जुलाई को भाजपा के राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन में शिक्षकों को शामिल होने से रोकने के लिए विभाग की ओर से ताजा परिपत्र जारी किया गया है।

भाजपा की बिहार इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, ‘‘ हम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की कई अन्य जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मार्च गांधी मैदान से शुरू होगा और 13 जुलाई को राज्य विधानसभा के गेट पर समाप्त होगा। विरोध प्रदर्शन में शिक्षकों की भागीदारी को रोकने के लिए ये परिपत्र जारी किए गए हैं। यह नीतीश कुमार सरकार की तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है। यह राज्य में अघोषित आपातकाल है।’’

गत 11 जुलाई को शिक्षक अभ्यर्थियों ने 1.7 लाख शिक्षकों की भर्ती में मूलनिवास नीति को हटाने के नीतीश कुमार सरकार के हालिया फैसले के खिलाफ पटना में प्रदर्शन किया था।

कुछ शिक्षक भी इसमें शामिल हुए थे, शिक्षा विभाग ने अपने जिला शिक्षा अधिकारियों से उन शिक्षकों की पहचान करने को कहा है।

Published : 
  • 13 July 2023, 12:46 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement