कोरोना का कहर: बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा, शॉपिंग मॉल भी रहेंगे बंद

डीएन ब्यूरो

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिये बिहार में फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। नीतीश सरकार ने बिहार के सभी जिला मुख्यालय अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन करने की घोषणा की है। इससे पहले पटना में 10 से 16 जुलाई तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था।

राज्य में कोरोना के बडते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने मंगलावर को राज्य के चीफ सेक्रेटरी समेत तमाम आला अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने बिहार में कोरोना की स्थिति का आंकलन किया और उसके बाद 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन का निर्णय लिया गया।

राज्य में 16 से 31 जुलाई तक होने वाले लॉकडाउन के दौरान रेलवे और विमान सेवाएं जारी रखने का फैसला लिया गया है। वहीं, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन आदि को बंद रखने की घोषणा की गयी है। 

बिहार में आम आदमी के अलावा कई सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक दल के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। बिहार के अपर मुख्य सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, फिलहाल वह होम क्वारंटीन में बताये जा रहे हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन इनके अलावा कई सरकारी अधिकारी और पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना पॉजिटिव होने के मामले सामने आ चुके हैं।
 










संबंधित समाचार