Bihar: देर रात लड़की के घर घुसा सिरफिरा आशिक, शादी का प्रपोजल ठुकरान पर युवती को चाकू से बुरी तरह गोदा

बिहार के गोपालगंज जिले में एक सिरफिरा आशिक शादी का प्रपोजल लेकर देर रात एक लड़की के घर पहुंचा। जब लड़की ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो लड़के ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 25 December 2020, 3:02 PM IST
google-preferred

गोपालगंज (बिहार): बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आ रहा है। जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने शादी का प्रपोजल ठुकारने पर कथित प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। 

इसी बीच चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसका इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना के बारे में बात करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जलालपुर गांव के रहने वाले अनिल यादव की बात गांव की ही एक लड़की से होती थी। आरोप है कि अनिल ने लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उस पर शादी करने का दबाव डालने लगा। बुधवार की देर रात अनिल लड़की के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा। जब लड़की ने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया तो उसने उसे चाकू मार दिया। आनन-फानन में घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

No related posts found.