Bihar: पूर्व MLC रणवीर नंदन ने दिया इस्तीफा,JDU ने थमाया Get Out लेटर

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापस जाने की अटकलों के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य रणबीर नंदन को बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व MLC रणवीर नंदन
पूर्व MLC रणवीर नंदन


पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापस जाने की अटकलों के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य रणबीर नंदन को बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नंदन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ‘लल्लन’ को संबोधित करते हुए लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह “पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।”

नंदन ने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया, हालांकि जदयू की राज्य इकाई के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बयान जारी कर नंदन पर “पार्टी के वैचारिक रुख के विपरीत प्रेस विज्ञप्ति और बयान जारी करने” का आरोप लगाया।

कुशवाहा के बयान में कहा गया है कि नंदन को पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से 'छह साल की अवधि के लिए निष्कासित' किया जा रहा है।

पेशे से शिक्षक और बिहार में भाजपा के “बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ” के सह-संयोजक रहे नंदन साल 2013 में नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने के बाद जदयू में शामिल हो गए थे।

कुमार ने भाजपा पर जदयू से नाता तोड़ने का आरोप लगाने वाले नंदन को इनाम देते हुए विधान परिषद सदस्य मनोनीत किया था। कार्यकाल खत्म होने के बाद नंदन को दूसरा कार्यकाल नहीं दिया गया, लेकिन उन्हें पार्टी की राज्य इकाई का प्रवक्ता बना दिया गया।

हाल ही में, उन्होंने जदयू की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रति टकरावपूर्ण रवैया दिखाकर जदयू नेताओं के लिए परेशानी पैदा की थी। इसके अलावा उन्होंने निजी बातचीत में जदयू और भाजपा के बीच गठबंधन को याद किया था। भाजपा और जदयू ने पिछले साल एक दूसरे से नाता तोड़ लिया था।

हाल में यहां जदयू की राज्य इकाई के प्रवक्ताओं की बैठक में शामिल न होकर उन्होंने अटकलों को हवा दी थी।










संबंधित समाचार