बड़ी कामयाबी: पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किए आतंकवादी रिंडा के 6 साथी,बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है जो पंजाब में ''सनसनीखेज अपराधों'' को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है जो पंजाब में ''सनसनीखेज अपराधों'' को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि यह गिरफ्तारियां गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) और मोहाली पुलिस द्वारा की गईं।
यह भी पढ़ें |
Punjab Police: पंजाब पुलिस ने आंतकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ‘‘ एक बड़ी सफलता में पंजाब के एजीटीएफ और मोहाली पुलिस ने आईएसआई समर्थित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ’’
यह भी पढ़ें |
खालिस्तानी आतंकवादी रोडे का सहयोगी पंजाब में गिरफ्तार
डीजीपी यादव ने कहा, ‘‘ गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से एक अप्रैल 2023 में पटियाला में दोहरे हत्याकांड में शामिल था और तब से फरार चल रहा था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी राज्य में सनसनीखेज अपराध करने की साजिश रच रहे थे। उनके पास से पांच पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। ’’