सिंदुरिया (महराजगंज): थाना क्षेत्र के बरवां सोनिया ग्राम सभा निवासी मुबारक की दो बेटियों का मोबाइल पर बात करने को लेकर चार जुलाई को विवाद हुआ था। विवाद इस कदर बढ़ गया कि छोटी बहन सरजीना ने बड़ी बहन शब्बो को चारपाई की टूटी पाटी से जमकर मारा।
घायलावस्था में शब्बो को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा संख्या 189/24 धारा 105 बीएनएस गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर सरजीना (19 वर्ष) पुत्री मुबारक निवासी बरवां सोनिया को शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त सरजीना की निशानदेही पर पुलिस ने चारपाई की टूटी पाटी भी बरामद कर विधिक कार्यवाही की है।