बड़ी खबर: UP में GST की छापेमारी पर अगले 72 घंटे तक लगी रोक, व्यापारियों में था भारी आक्रोश

admin

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जीएसटी विभाग की लगातार छापेमारी चल रही है, जिससे कई जगहों पर राज्य के कारोबारियों में आक्रोश देखा जा रहा है। अब इस छापेमारी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जीएसटी के खिलाफ वाराणसी में कफन ओढ़ कर विरोध प्रदर्शन करते व्यापारी
जीएसटी के खिलाफ वाराणसी में कफन ओढ़ कर विरोध प्रदर्शन करते व्यापारी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) विभाग द्वारा पूरे राज्य में छापेमारी की जा रही है। जीएसटी छापेमारी को लेकर राज्य के कारोबारियों में भारी आक्रोश पनप रहा था और कई जिलों में व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है।

व्यापारियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए सरकार ने अब अगले 72 घंटे तक यूपी में जीएसटी की छापेमारी पर रोक लगा दी है।

यूपी की योगी सरकार ने राज्य के सभी जिलों में चल रही जीएसटी विभाग की छापेमारी पर फिलहाल तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यूपी में अगले 72 घंटे तक के लिए जीएसटी विभाग की छापेमारी को रोकने का आदेश जारी कर दिया गया है। 

जीएसटी छापेमारी के खिलाफ व्यापारी राज्य भर में प्रदर्शन कर रहे थे। वाराणासी व्यापार मंडल के बैनर तले सैकड़ों व्यापारियों ने चेतगंज स्थित जीएसटी ऑफिस के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में मृतप्राय रूप में कफन ओढ़ कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इसी तरह कई जिलों में भी प्रदर्शन हो रहा है। 










संबंधित समाचार