Site icon Hindi Dynamite News

Kasganj में Police का बड़ा Action, ऐसे कर दिया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

कासगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kasganj में Police का बड़ा Action, ऐसे कर दिया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

कासगंज: पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं निर्माण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम के द्वारा थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्र के  ग्राम पचपोखरा में खाली पडे खण्डहर में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए दोनों असलाह तस्करों को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली गंजडुण्डवारा पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर पोखरा गांव के एक खंडर में चल रही इस अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। मौके से गुलाम हसन और जमील नामक दो आरोपियों को हथियार बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों आरोपी कंचन नगर और पचपोखरा गांव के निवासी हैं।

पहले से कई केस

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पूर्ण निर्मित तमंचे, 2 अर्धनिर्मित तमंचे, 5 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के विभिन्न उपकरण 16 आरी के ब्लेड बरामद किए। इसके अलावा उनके पास से 14 हजार रुपये की नगदी भी मिली।

जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कासगंज के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया है। 

Exit mobile version