महराजगंज: निचलौल में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, आधा दर्जन पैथोलॉजी सेंटर सील

डीएन संवाददाता

निचलौल में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्यवाही किया गया है। कई पैथोलॉजी सेंटरों को सील कर दिया गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



महराजगंज: बुधवार को निचलौल नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर खुले पैथोलॉजी लैब पर छापेमारी हुई है। जहां तहसीलदार और सीएचसी अधीक्षक की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से संचालित छह पैथोलॉजी सेंटरों को सीज कर दिया है। जिसके बाद क्षेत्र के पैथोलॉजी लैब वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निचलौल तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के आदेश पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल गेट पर खुले सभी लैब की जांच की गई। जिसमें छः पैथोलॉजी लैब अवैध रूप से संचालित करते पाए गए।

जिसके बाद कार्यवाही करते हुए रक्त पैथोलॉजी, ब्लड केयर, शुभम पैथालॉजी, आस्था पैथालॉजी, पवन पैथालॉजी तथा एक अन्य लैब को सील कर दिया गया है। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। 

तहसीलदार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा क्षेत्र में जांच किया जा रहा है। जो भी अवैध पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर हुई कार्यवाही के बाद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया है, कई लोग लैब बंद कर गायब हो गए।










संबंधित समाचार