यूपी में साइकिल सवार सुरक्षा गार्ड की डूबने से मौत, जानिये पूरी घटना

डीएन ब्यूरो

सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सलारपुर में मंगलवार सुबह साइकिल से जा रहा एक सुरक्षा गार्ड गहरे नाले में साइकिल सहित जा गिरा। घटना में सुरक्षा गार्ड की डूबने से मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नाले के पानी में डूबने से सुरक्षा गार्ड की मौत
नाले के पानी में डूबने से सुरक्षा गार्ड की मौत


नोएडा (उप्र): सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सलारपुर में मंगलवार सुबह साइकिल से जा रहा एक सुरक्षा गार्ड गहरे नाले में साइकिल सहित जा गिरा। घटना में सुरक्षा गार्ड की डूबने से मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेक्टर 49 के थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि गोविंद सागर (28) नोएडा में स्थित एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। सागर सलारपुर कॉलोनी में रहता था और मूल रूप से वह अलीगढ़ जिले के पिसावा क्षेत्र का निवासी था।

चौधरी ने बताया कि आज सुबह वह साइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सलारपुर गांव के पत्थर मार्केट के पास एक बड़े नाले में जा गिरा। नाले के पानी में डूबने से सागर की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

 










संबंधित समाचार