वाराणसी पुल हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के बीएचयू के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

वाराणसी में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में मारे गये मृतकों की आत्मा की शांति के लिए बीएचयू के छात्रों ने बिरला छात्रवास से मालवीय भवन तक कैंडल मार्च निकाला और 2 मिनट मौन होकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Updated : 17 May 2018, 9:50 AM IST
google-preferred

वाराणसी: सिगरा क्षेत्र में कैंट रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार की शाम निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस घटना में मारे गए लोगों के लिए बीएचयू के छात्रों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला। छात्रों ने बिरला छात्रवास से मालवीय भवन तक कैंडल मार्च निकाला और 2 मिनट मौन होकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

बीएचयू के छात्र प्रिंस सिंह वीरवंशी ने कहा कि मंगलवार को जो घटना घटित हुई है, उसके बाद बीएचयू के करीब 100 से अधिक छात्र घायलों को देखने के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचे और मरीजों को ब्लड देने से लेकर उनकी हरसंभव सहायता की। 

Published : 
  • 17 May 2018, 9:50 AM IST

Related News

No related posts found.