Site icon Hindi Dynamite News

Bhilwara: न नारेबाजी न प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में दंडवत और डीएम को गुलाब का फूल, भीलवाड़ा में हुआ अनूठा प्रदर्शन

भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन आम बात बन गई है। लेकिन आज एक अनोखा मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhilwara: न नारेबाजी न प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में दंडवत और डीएम को गुलाब का फूल, भीलवाड़ा में हुआ अनूठा प्रदर्शन

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट के बाहर लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन आम बात बन गई है। लेकिन आज अनोखा मामला सामने आया है। यहां ग्रामीण कलेक्ट्रेट में दंडवत करने आए और प्रशासन को गुलाब का फूल देकर आभार जाताया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अगरपूरा गांव के लोगों ने जिला परिषद के माध्यम से सड़क स्वीकृत करने पर जिला कलेक्टर नमित मेहता का आभार जताया।अगरपुरा में लंबे समय से कीचड़ की समस्या थी ग्रामीण इससे परेशान थे। वह गांव में सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे लेकिन सरपंच बजट की कमी का हवाला दे रहे थे। 

यह भी पढ़ेंः आईजी जयपुर का बड़ा एक्शन, 38 पुलिसकर्मियों समेत पूरा थाना लाइन हाजिर, जानिये ये बड़ा मामला

जब बार-बार मांग के बावजूद  सड़क नहीं बनी तो ग्रामीण अपनी मांग मनमाने के लिए कुछ समय पहले कीचड़ में भी लौट गए थे। उन्होंने प्रशासन को सद्बुद्धि  देने के लिए यज्ञ भी किया।  जिसके बाद जिला कलेक्टर मेहता ने जिला परिषद के जरिए अगरपुरा में सड़क निर्माण के लिए 5 लख रुपए का बजट स्वीकृत कराया। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शीघ्र ही नाली और सड़क बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अफसरों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट 

इससे खुश ग्रामीण नारायण भदाला के नेतृत्व में आज जिला कलेक्ट्रेट गुलाब का फूल लेकर पहुंचे। कलेक्ट्रेट परिसर में दंडवत  प्रणाम किया फिर प्रशासन को गुलाब का फूल देकर धन्यवाद जताया। वहीं, नारायण भदाला ने कहा, "अगरपुरा में लंबे समय से कीचड़ की समस्या थी। ग्रामीण इससे परेशान थे, वह गांव में सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे… काफी प्रदर्शन करने के बाद भी जब सड़क नहीं बनी तो वह ग्रामीण अपनी मांग बनवाने के लिए कुछ समय पहले कीचड़ में भी लौट गए और प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ भी किया।"

Exit mobile version