Bhilwara: दो दिन बाद चट्टानों के बीच मिला युवक का शव, लोगों के बीच मची सनसनी

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में चट्टानों के बीच आज सुबह एक बच्चे का शव मिला है। जिससे लोगों में सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर से ही बच्चे की खोज की जा रही थी। पर बच्चे का कहीं भी कोई पता नहीं चल पाया था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2019, 5:11 PM IST

भीलवाड़ा: मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र के खटवाड़ा जोजवा के बीच बहने वाली बेड़च नदी पुल से सोमवार दोपहर को 15 साल का एक लड़का पानी के तेज बहाव में बह गया था। आज सुबह उस बच्चे का शव नदी के किनारे मिला है।

यह भी पढ़ें: सस्ता Internet चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है

 

15 साल के तौसीफ को ढूंढने के लिए सोमवार दोपहर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। जो मंगलवार सुबह से देर शाम तक जारी रहा। अजमेर से 20 लोगों की रेस्क्यू टीम ने बच्चे का पता लगाने की कोशिश की थी। पर उसका कहीं भी पता नहीं चला था। 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान और हिमाचल सहित कई प्रदेशों के बदले राज्‍यपाल

वहीं आज सुबह तौसीफ का शव मिल गया। बता दें कि मांडलगढ से सोमवार दोपहर को मौलाना वसीम रजा के साथ तीन-चार बच्चे नदी देखने यहां पहुंचे थे, जिसमें तौसीफ पुत्र मोहम्मद अब्दुल सिलावट उम्र 15 वर्ष नदी के पानी से एक मछली उछलकर आई जिसको पकड़ने के लिए तौसीफ ने कोशिश की। जहां तौसीफ का पैर फिसलने से तौसीफ नदी के तेज बहाव में बह गया था।

Published : 
  • 11 September 2019, 5:11 PM IST