Before suicide, see what rape victim Priya Rai said: मौत से पहले देखिये क्या कहा था वीडियो में रेप पीड़िता प्रिया राय ने

बसपा सांसद अतुल राय केस की रेप पीड़िता प्रिया राय ने कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया था, जिसकी बाद में मौत हो गयी थी। अब मौत से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, देखिये पूरा वीडियो डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2021, 4:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिटायर आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। लखनऊ में गिरफ्तारी के वक्त अमिताभ ठाकुर पुलिस का विरोध करते रहे। उन्हें हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया। 

इस गिरफ्तारी के बीच बसपा सांसद अतुल राय केस की रेप पीड़िता प्रिया राय का एक वीडियो भी सामने आया है। प्रिया राय ने कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया था, जिसकी बाद में मौत हो गयी थी। अब मौत से पहले का प्रिया राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो पूरे केस के बारे में बता रही है। 

प्रिया राय की आत्महत्या के मामले में एसआईटी की रिपोर्ट के बाद लखनऊ पुलिस ने अक्सर चर्चा में रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुर पर आरोप है कि इन्होंने आरोपाी सांसद अतुल राय के साथ मिलकर प्रिया राय को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।

इसके अलावा डाइनामाइट न्यूज़ को उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी रहे अमित पाठक को किसी भी क्षण निलंबित किया जा सकता है। पाठक पर बेहद संगीन आरोप है कि पीड़िता ने नवंबर 2020 में दी उनको लिखित शिकायत दी थी कि उसे अमिताभ ठाकुर आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं लेकिन मृतका के इस शिकायती पत्र पर पाठक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यही नहीं पाठक पर इससे भी संगीन आरोप यह लगा कि वे मृतका प्रिया राय के साथ हुए रेपकांड में हिस्ट्रीशीटर सांसद अतुल राय को बचा रहे थे।

इसकी सबसे बड़ी वजह यह निकलकर आयी कि प्रिया राय के रेप कांड की एफआईआर में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय को भेज दी, इसके बाद भी एसएसपी आरोपियों को बचाने की नीयत से दोबारा एफआईआर की विवेचना कराने लगे। इस हरकत के बाद अमित पाठक पर और अधिक सवाल उठने शुरु हो गये।