Site icon Hindi Dynamite News

Online Loan से रहें सावधान, UP STF ने साइबर अपराधियों के गैंग का किया भंडाफोड़, आधा दर्जन गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने नोएडा से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Online Loan से रहें सावधान, UP STF ने साइबर अपराधियों के गैंग का किया भंडाफोड़, आधा दर्जन गिरफ्तार

नोएडा: यदि आपको भी ऑनलाइन लोन का झांसा मिले तो यह खबर आपके बेहद मतलब की है। यूपी एसटीएफ ने साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने गिरोह के मास्टर माइंड सहित 08 अभियुक्तों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़ें: फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का सरगना नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 35 मोबाइल फोन, 17 अदद एटीएम, क्रेडिट कार्ड, 03 अदद लैपटाप, 02  टैबलेट, 13 प्रीऐक्टीवेटेड सिमकार्ड, 04 अदद आधार कार्ड, 01 निर्वाचन कार्ड, 01  डीएल, 13 अदद हिसाब किताब के रजिस्टर, 11,190/- नकदी, 01 स्विफ्ट डिजायर कार, 75 वर्क फर्जी व कूट रचित दस्तावेज, 1 लाख से भी अधिक कस्टमर का डेटा बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार 

गैंग की सरगना कानपुर निवासी छाया सिंह समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। छाया सिंह के अलावा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रिया शुक्ला, आंचल चैधरी, सुलेखा, अंकित, सोनू उर्फ विजेन्द्र प्रताप सिंह चैहान, अर्चना प्रजापति, शिवानी के रूप में की गई। 

गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के रहने वाले हैं।

गिरोह की मास्टरमाइंड छाया सिंह वर्ष-2020 की मुलाकात 2020 में अंकित, सोनू, प्रिया, आंचल, सुलेखा, अंकिता, शिवानी आदि से हुई। उसके बाद इन्होंने कई तरह के मोबाइल एप्प के जरिये लोगों को फंसाया और लोन दिलाने का झांसा देकर कूटरचित दस्तावेज भेजकर कर फर्जी बैक खातों में रूपये मंगाकर ठगी करने लगे।

Exit mobile version