Battling COVID-19: नासा के वेंटिलेटर को एफडीए की मंजूरी

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रबंधन (नासा) के वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों के इस्तेमाल के लिए तैयार किये वेंटिलेटर को मंजूरी दे दी है।

राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रबंध  के वैज्ञानिकों  द्वारा इस्तेमाल के लिए तैयार वेंटिलेटर
राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रबंध के वैज्ञानिकों द्वारा इस्तेमाल के लिए तैयार वेंटिलेटर


वाशिंगटन: अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रबंधन (नासा) के वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों के इस्तेमाल के लिए तैयार किये वेंटिलेटर को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें | कोविड-19 : आने वाले दो सप्ताह ‘बहुत दर्दनाक’-ट्रंप

 

नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, " एफडीए की मंजूरी देना इस बात सबसे बेहतर उदाहरण है कि सरकार संकट के समय में क्या कर सकती है। यह इस प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह वेंटिलेटर अनगिनत उदारणों में एक है कि करदाता किस तरह से दशकों से अंतरिक्ष में कौशल, विशेषज्ञता और ज्ञान को हासिल करने और मानवता को पहला स्थान दिलाने, पृथ्वी पर जीवन को बेहतर बनाने वाली प्रगति में बदलाव लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों में निवेश कर सकता है।"

यह भी पढ़ें | निर्धारित समय पर ही होंगे आम चुनाव: ट्रंप

इस वेंटिलेटर में लगभग 80 भाग हैं और इसका सातवाँ हिस्से में बड़े, अधिक जटिल मशीन हैं जो कई चिकित्सा उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोग को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार