Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती: शिवपुर नई बस्ती में लगी भीषण आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के बस्ती स्थित शिवपुर नई बस्ती में रविवार शाम को भयानक आग लग गई, जिससे दो झोपड़ी जलकर खाक हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती: शिवपुर नई बस्ती में लगी भीषण आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक

बस्ती: दुबहर क्षेत्र के शिवपुर नई बस्ती में रविवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई, आग की चपेट में आकर दो झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगी,  जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों के अनुसार लल्लन पासवान पुत्र स्वर्गीय रामदास पासवान की झोपड़ी में अचानक आग की लपटे दिखाई देने लगी। अभी आसपास के लोग कुछ समझ पाते की अग्नि ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे दो झोपड़ियां, भूसा, अनाज, चारपाई सहित कपड़े जलकर खाक हो गए। वहीं घर- गृहस्थी का भी पूरा सामान जल गया।

आग लगने से झोपड़ी खाक

लल्लन पासवान की पत्नी लालती देवी किसी शादी समारोह में सम्मिलित थी कि अचानक शोरगुल होने पर अपने घर की तरफ दौड़ी।  देखते ही देखते आग ने उनकी झोपड़ी को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। 

आग लगने की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव, भुवर ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचना दी।

Exit mobile version