बाराबंकी: पानी में डूबी सड़क तो नाव से शादी करने बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, अनोखी बारात देखने को लोगों की लगी भीड़

यूपी के बाराबंकी में एक दूल्हा शादी करने के लिए नाव से बारात लेकर पहुंचा जो चर्चा का विषय बना हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 July 2024, 9:25 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: शादी करने दूल्हा बारात लेकर गाजे बाजे के साथ नाव से पहुंचा। नाव से बारात लेकर शादी करने पहुंचे दूल्हे को देखने को लेकर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और नाव से शादी करने पहुंचा दूल्हा चर्चा का विषय बन गया।
मामला बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का है। जहां 
नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए और कई जलमग्न हो गए है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ऐसे में क्षेत्र में बनबसा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद कई गांव जलमग्न हो गए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायत बल्लोपुर द्वितीय में माधवपुरवा के रहने वाले राम आसरे की बेटी की शादी होनी थी। लेकिन गांव को जाने के लिए रास्ता नहीं था।

 सूरतगंज ब्लॉक के सैलक गांव से बारात जानी थी। सड़क मार्ग न होने पर दूल्हा राघवराम दुल्हनिया लेने के लिए डीजे बाजा और बराती लेकर नाव से निकल पड़े और शादी करने के लिए लड़की के गांव पहुंच गए।नाव सवार दूल्हा को देखने के लिए गांव के लोगो का काफिला दौड़ पड़ा।और ग्रामीण और बच्चे मौके पर इकट्ठा हो गए।और क्षेत्र में नाव सवार बारातियों की चर्चा हो रही है।

Published : 
  • 10 July 2024, 9:25 PM IST

Related News

No related posts found.