Mukhtar Ansari Ambulance Case: माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी गुर्गा और इनामी बदमाश शाहिद भी गिरफ्तार, रची थी ये साजिश

डीएन संवाददाता

बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के चर्चित एंबुलेंस प्रकरण में फरार चल रहा इनामी बदमाश शाहिद को भी पुलिस ने दबोच लिया है। इस केस में कुछ आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मामले का खुलासा करते यमुना प्रसाद, एसपी, बाराबंकी
मामले का खुलासा करते यमुना प्रसाद, एसपी, बाराबंकी


बाराबंकी: मऊ के विधायक और बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़े एंबुलेंस प्रकरण में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शाहिद माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी माना जाता है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के बाद शाहिद को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। शाहिद वर्तमान में लखनऊ के वजीरगंज थाना के कालोनी अली का कटरा में रहता था। 

माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़े एंबुलेंस केस में पुलिस शाहिद समेत अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है। पांच आरोपी अभी भी मामले में फरा हैं और पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। गिरफ्तार शाहीद को पुलिस ने तीन और लोगों को विवेचना में शामिल करते हुए आरोपित बनाया है। 

यह भी पढ़ें | UP: बाहुबली मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस से जुड़ी बड़ी खबर, 25 हजार का इनामी विधायक प्रतिनिधि भी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

इस गिरफ्तारी को लेकर बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि 2013 में अपने निजी प्रयोग के लिए मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी में फर्जी पते पर एंबुलेंस का पंजाकरण कराया था। 31 मार्च को मामला प्रकाश में आने पर दो अप्रैल को एसपी यमुना प्रसाद ने कोतवाली नगर में इस संबंध में जालसाजी का मुकदमा मऊ की हास्पिटल संचालिका डा. अलका राय पर कराया था।

इस मामले ने तब तूल पकड़ी,  जब जौनपुर के थाना कोतवाली नगर के काटेज सिपह निवासी अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद ने आनंद यादव के मोबाइल पर अपनी वायस रिकार्डिंग भेजी थी। शाहिद ने डा. अलका को संदेश भेजा था, जिसमें मीडिया को क्या बताना है, इस बारे में बताया गया था। पुलिस तबसे शाहीद को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी थी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बाराबंकी में चचेरे भाई की बंदूक से गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात और विवाद

गिरफ्तार शाहिद मुख्तार का करीबी गुर्गा है। उस पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार कर पुरस्कार भी घोषित किया था। पुलिस इससे पहले इस प्रकरण में अल्का राय, शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनंद यादव, मो. शोएब मुजाहिद, सलीम को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।










संबंधित समाचार