Firing in Indore: इंदौर में पालतू कुत्तों के विवाद में बैंक के सुरक्षा गार्ड ने बरसाईं गोलियां; दो लोगों की मौत, छह घायल

इंदौर में पालतू कुत्तों के झगड़े में बृहस्पतिवार देर रात एक बैंक के सुरक्षा गार्ड की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 August 2023, 10:43 AM IST
google-preferred

इंदौर: इंदौर में पालतू कुत्तों के झगड़े में बृहस्पतिवार देर रात एक बैंक के सुरक्षा गार्ड की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्थानीय शाखा में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात राजपाल राजावत ने पालतू कुत्तों के झगड़ने के विवाद में खजराना थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलीबारी की।

सिंह ने बताया कि गोलीबारी में विमल (35) और राहुल वर्मा (28) की मौत हो गई, जबकि छह घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

उन्होंने बताया, ‘‘विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राजावत कृष्णबाग कॉलोनी में अपना पालतू कुत्ता घुमा रहा था। यह कुत्ता एक अन्य पड़ोसी के कुत्ते से झगड़ने लगा जिससे दोनों पड़ोसियों के बीच बहस शुरू हो गई।’’

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि विवाद इतना बढ़ा कि राजावत अपने घर गया और छत पर खड़े होकर पहले हवा में दो बार गोली चलाई और बाद में नीचे सड़क पर खड़े लोगों पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के आरोपी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी 12 बोर की दो बैरल वाली बंदूक भी बरामद कर ली गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटनाक्रम से जुड़े दोनों पड़ोसी पक्षों के बीच कोई पुराना झगड़ा नहीं था और गोलीबारी की वारदात कुत्तों की लड़ाई के तात्कालिक विवाद को लेकर हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Published : 
  • 18 August 2023, 10:43 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement