बलरामपुरः यूपी दिवस पर 114 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन बलरामपुर जिले में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के गन्ना विकास व चीनी मिले मंत्री सुरेश राणा मौजूद रहे।

योजनाओं का शिलान्यास करते मंत्री
योजनाओं का शिलान्यास करते मंत्री


बलरामपुरः जिले में उत्तर प्रदेश दिवस धूमधाम मनाया गया। प्रदेश के गौरवशाली इतिहास का याद करने के लिए ही सूबे की सरकार द्वारा यूपी दिवस का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मंत्री सुरेश राणा ने 114 करोड़ के लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया।

इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के गन्ना विकास व चीनी मिले मंत्री सुरेश राणा मौजूद रहे। बलरामपुर जिले के प्रभारी मंत्री के आगमन पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। 

इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की। मुख्य अतिथि मंत्री सुरेश राणा ने उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुआ कहा कि हमारे प्रदेश ने देश का यशस्वी प्रधानमंत्री ने दिया। देश के आजादी में यूपी के क्रांतकारियों का विशेष स्थान है। 

 










संबंधित समाचार