बलरामपुर: एसएसबी ने अवैध शीशम की लकड़ी भरा ट्रक पकड़ा, दो वन तस्कर गिरफ्तार

सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अवैध शीशम की लकड़ियों से भरे एक ट्रक के साथ दो वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से पूछताछ जारी है। पूरी खबर..

Updated : 14 June 2018, 6:32 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 9वीं वाहिनीं जवानों ने सीमा चौकी सिरिया नाका के पास से अवैध शीशम की लकड़ियों से लोड़ ट्रक के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। लकड़ियों से भरे ट्रक को वन चौकी बनकटवा के सुपूर्द कर दिया गया।

 

सीज किया गया ट्रक

 

एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेण्ट आशीष नैथानी ने बताया कि गश्ती के दौरान जवानों ने एक व्यक्ति को जंगल में लकड़ी काटकर ट्रक में लादते देखा। जवानों ने उन्हें रोकने के लिये आवाज लगाई तो वे ट्रक को छोडकर भागने का प्रयास करने लगे। उसी दौरान जवानों ने पीछा करके उन्हें पकड़ लिया।

ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें शीशम के 200 बोटे बरामद किये गये। गिरफ्तार किए गये दोनो अभियुक्तों  के नाम उसमान पुत्र बाबू, मोइस अहमद पुत्र रहीस निवासी अैनिहतिनसी हैं।
 

Published : 
  • 14 June 2018, 6:32 PM IST

Related News

No related posts found.