बलरामपुर : राज्यमंत्री सुरेश राणा ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

डीएन संवाददाता

प्रदेश के गन्ना विकास राज्यमंत्री सुरेश राणा ने जिलो में सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पंहुचाना सुनिश्चित करें।



बलरामपुर: प्रदेश के गन्ना विकास राज्यमंत्री सुरेश राणा ने जिलो में सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। विभागीय समीक्षा के दौरान मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पंहुचाना सुनिश्चित करें।

सुरेश राणा ने जिन विभागों की समीक्षा की उसमेंं कृषि, उद्यान, गन्ना, पशुपालन, दुग्ध, वन, सिंचाई , पंचायतीराज, स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा, ग्राम्य विकास आदि शामिल है। इस मौके पर विभागों द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं के सापेक्ष कुल धनराशि मांग की समीक्षा भी की गयी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिला योजना समिति द्वारा कुल 295.39 करोड़ का परिव्यय प्रस्तावित है।

प्रभारी मंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी ,प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांग अधिकारी को तहसील व ब्लाक स्तर पर पेंशन कैंप आयोजित कर पात्र लाभार्थी को विधवा पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन, वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाये एवं  कैंप की जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने की बात कही।

उन्होंने गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि जब तक किसी भी गन्ना किसान के खेत में गन्ना है, तब तक चीनी मिलें बन्द नहीं होनी चाहिए, इसका सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होंने यह बताया कि बलरामपुर जिला बाढ़ प्रभावित है। बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए सरकार के द्वारा जिले में बाढ़ प्रबन्धन विभाग की स्थापना का प्रस्ताव किया गया है। 

बैठक में प्रभारी डीएम अरुण कुमार शुक्ल, सीडीओ फूलचन्द जायसवाल, सीएमओ डाॅ घनश्याम सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम, डीएसओ, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार