Balrampur News: विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
जिले के थाना तुलसीपुर क्षेत्र के विनुहनी खुर्द गांव से दहेज का मामाला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर: जिले के थाना तुलसीपुर क्षेत्र के विनुहानी खुर्द गांव में बुधवार को एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में फंदे से लटका मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की मां ने इसे दहेज हत्या बताते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतका की मां जुगराफिया उर्फ जुगरा जो कि बढ़ईपुरवा देवीपाटन थाना तुलसीपुर की रहने वाली है, ने बताया कि उसकी बेटी मुस्कान की शादी 1 मार्च 2024 को मोहम्मद हुसैन निवासी विनुहानी खुर्द थाना हरैया से हुई थी। शादी में मोटरसाइकिल, नकदी और सोने की चेन दी गई थी, फिर भी ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे।
करीब चार महीने पहले मृतका का पति मोहम्मद हुसैन रोजगार के लिए मुंबई चला गया। आरोप है कि वहीं से उसने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और अपने परिजनों को इसकी भनक दे दी। इसके बाद मुस्कान की सास, ससुर और ननद ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया।
यह भी पढ़ें |
Murder in Balrampur: शख्स की दो पत्नियों पर जानलेवा हमला, एक की मौत
ससुराल वालों ने दावों को झूठा बताया
मृतका के ससुर अख्तर अली ने मायके पक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी बहू ने ऐसा कदम क्यों उठाया। उनका कहना है कि मुस्कान ने बंद कमरे में आत्महत्या की है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
यह भी पढ़ें |
Balrampur Rape: सिद्धार्थनगर जिले की रहने वाली युवती से बलात्कार, आरोप ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।