Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर के एक दिवसीय दौर पर आएंगी राज्यपाल, जानिये पूरा कार्यक्रम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 26 मार्च को बलरामपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आएंगी। जानिए राज्यपाल किन किन कार्यक्रमों में करेंगी प्रतिभाग। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर के एक दिवसीय दौर पर आएंगी राज्यपाल, जानिये पूरा कार्यक्रम

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 26 मार्च को जनपद के एक दिवसीय दौरे पर यहां आएंगी। राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल के दौरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है।

पुलिस लाइन 

डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि 26 मार्च को पुलिस लाइन में राज्यपाल का हेलिकॉप्टर सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर उतरेगा, जहां से कार के द्वारा वे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी।

इन कार्यक्रमों में करेंगी प्रतिभाग 

राज्यपाल जिले में विविध कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। सबसे पहले वह एमएलके महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।

राज्यपाल कार्यक्रम में आंगनबाड़ी किट वितरण, पोषण पोटली वितरण, भूमि पट्टा वितरण समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगी। 

समीक्षा बैठक

जिले के दौरे पर आ रही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिले में समीक्षा बैठक करेंगी। जिसमें वह विकास कार्यों सहित विभिन्न परियोजनाओं व सरकारबल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी।

तैयारी में जुटा प्रशाशन

डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल के दौरे को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है। सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है।

Exit mobile version