Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: सत्यापन के नाम पर डाक विभाग में चल रहा भ्रष्टाचार, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में डाक विभाग में सुविधा शुल्क के बगैर सत्यापन कार्य नहीं किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: सत्यापन के नाम पर डाक विभाग में चल रहा भ्रष्टाचार, जानिए पूरा मामला

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में डाक विभाग में रिश्वत लेने का गोरखधंधा चल रहा है। बिना सुविधा शुल्क के सत्यापन का कार्य नहीं किया जाता है। काउंटर पर प्रायः दुर्व्यहार भी आम बात है।

यह भी पढ़ें: सीबीआई ने ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते डाक विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार किया 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकांश लोग विवाद में न पड़ने और कोर्ट कचहरी के चक्कर में न पड़ने के कारण शिकायत नहीं कर रहे। तमाम सारी कठिनाइयों के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: डाक भर्ती घोटाले में सीबीआई ने दो और मामले किए दर्ज 

भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने मामले को उजागर करते हुए बताया कि 37 दिन हो गए लेकिन उनके राष्ट्रीय बचत पत्र के सत्यापन हेतु लोक निर्माण विभाग को भेजा गया डाक अभी तक प्रेषित नहीं किया गया। उन्होंने डाक अधीक्षक गोंडा को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version