बलिया: प्रभु राम से मिलने के लिए दो राम भक्तों ने छोड़ा घर, जानिये युवा दंपत्ति राजकुमार और रोशनी की ये कहानी

राम भक्त युवा दंपत्ति ने अपने अराध्य राम से मिलने के लिए अपना घर छोड़ दिया है। उन्होंने अपने अराध्य से मिलने के लिए कठिन डगर पकड़ी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 7:08 PM IST
google-preferred

बलिया: राम भक्त राजकुमार और उनकी पत्नी रोशनी को जब अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा है। उन्होंने तत्काल अपने अराध्य श्री राम से मिलने की ठानी और इसके लिये कठिर डगर को अपनाने के फैसला लिया।

राजकुमार और उनकी पत्नी रोशनी बिहार के कटिहार के रहने वाले है। 1 जनवरी को उन्होंने कटिहार स्थित अपना घर छोड़ा। वे अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं।

इस दंपत्ति का लक्ष्य 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का है। उनका यह रास्ता बलिया से होकर गुजरता है और मंगलवार को वे बलिया पहुंचे, जहां उन्हें देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में इस दंपत्ति ने बताया कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हमारे में पैदल रास्ता अपनाने का भाव आया। सभी लोग ट्रेन या बस से जा रहे हैं। लेकिन हम लोग पैदल ही अयोध्या तक जाएंगे और भगवान राम का दर्शन करेंगे।

इस दंपत्ति की भगवान राम के प्रति अगाध श्रद्धा देखकर लोगों में यह चर्चा आम है कि इतनी कड़ाके की ठंड में इनका हौसला इस कदर कैसे बुलंद है।

No related posts found.