Site icon Hindi Dynamite News

Double Murder in Ballia: डबल मर्डर से दहला बलिया, धारदार हथियार से गला रेतकर दंपत्ति की निर्मम हत्या

बलिया में बदमाशों ने कोचिंग संचालक पति-पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Double Murder in Ballia: डबल मर्डर से दहला बलिया, धारदार हथियार से गला रेतकर दंपत्ति की निर्मम हत्या

बलिया: अभी सिकंदरपुर के खरीद गांव में हुए डबल मर्डर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बदमाशों ने रविवार की रात करीब नौ बजे खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में कोचिंग संचालक पति-पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद खेजुरी थानाध्यक्ष समेत पुलिस अधीक्षक ओवमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया। वही दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी

इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया के तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान श्याम लाल चौरसिया 50 वर्ष पुत्र स्व. रमाशंकर चौरसिया एवं उनकी पत्नी बासमति चौरसिया 45 वर्ष निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया के रूप में परिजनों द्वारा की गई। मृतक के बेटा व बेटी बाहर रहते है। 

मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया ने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह तीन भाई है। तीनों भाइयों की मकान गांव के मुख्य मार्ग पर है। जहां छोटा भाई श्याम लाल चौरसिया एवं उनकी पत्नी बासमति चौरसिया अपने हिस्से के मकान में कोचिंग चलाते थे। जबकि घनश्याम चौरसिया गांव में रहते है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार की रात करीब नौ बजे गांव के ही मंजय गोंड पुत्र स्व. रामप्रसाद ने बताया कि घर के सामने दो लोग गिरे पड़े है। इसके बाद मैं अपने भाई घनश्याम चौरसिया के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि मेरा छोटा भाई श्याम लाल चौरसिया व भवह बासमति देवी खून से लथपथ जमीन पड़े हुए है। जिनकी हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया है।

इसके बाद 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही खेजुरी थानाध्यक्ष मय फोस के साथ मौके पर पहुंच गई और घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023-103 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि रविवार की रात 112 को सूचना मिली कि सड़क के किनारे दो शव पड़े हुए है। जब खेजुरी व सिकंदरपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो देखा कि श्याम लाल व उनकी पत्नी बासमति का शव है। इसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। इसमें सर्विलास व स्वाट टीम भी लगाई गई है।

Exit mobile version