बलिया: पुलिस ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी, पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने
यूपी के बलिया में पुलिस ऑफिस के निरीक्षण पर पहुंचे आईजी को देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बलिया: पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार ने थाना बांसडीह जनपद बलिया में गार्द की सलामी ली तथा गार्द का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक (न्यायालय), भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरिक, मेस आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें |
Transfer in Police: बलिया में SP ने पुलिस महकमें में किया बड़ा फेरबदल
उन्होंने थाना कार्यालय में रखी आलमारी से अभिलेखों का अवलोकन किया। थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता कर पुलिसकर्मियों की बीट की कार्य प्रणाली अभिसूचना व मुखबिर तन्त्र को मजबूत रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी सख्त, कहा- बाढ़ में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
उन्होंने थाने पर कार्यरत समस्त चौकीदारों से बातचीत कर उनकी समस्या/सुझाव को सुनें। क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्या/सुझाव को सुन कर सम्बन्धितों को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।
आईजी ने पुलिस ऑफिस परिसर में बने पुलिस पेंशनर कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। वार्षिक निरीक्षण / शुभारंभ के दौरान पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गा प्रसाद तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बलिया अनिल कुमार झां, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीशुभ सुचित व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।