Site icon Hindi Dynamite News

UP: मेले में हादसा.. चरखी पर सेल्फी ले रही युवती की गिर कर मौत

बलिया जनपद के ददरी मेले में चर्खी पर झूला झूल रही युवती की सेल्फी लेने के दौरान चरखी से नीचे गिरकर युवती की दर्दनाक मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: मेले में हादसा.. चरखी पर सेल्फी ले रही युवती की गिर कर मौत

बलिया: सदर कोतवाली क्षेत्र के ददरी मेला में चरखी पर चढ़ कर सेल्फी ले रही युवती की गिरकर मौत हो गई। युवती को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: जब बहन ने भाई की चिता को दी मुखाग्नि.. लोगों ने दी परंपराओं की दुहाई 

प्रतीकात्मक तस्वीर

यह भी पढ़ें: बलिया: ट्रक की चपेट में आकर दो बाइक सवार युवकों की मौत

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टघरौली गांव की रानी(20) अपनी बुआ और दोस्तों के साथ रविवार को ददरी मेला घूमने गई थी। मेला में वह चरखी पर चढ़ कर सेल्फी लेने लगी। तेज गति से घूम रही चरखी पर खड़ी होकर सेल्फी लेते समय युवती का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गई।

Exit mobile version